Skip to content

डायल आउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा किसानों ने पशुपालन के सीखे गुर

गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन और पशुपालन विभाग गाज़ीपुर के द्वारा गाज़ीपुर जिले के ज़मानियाँ तहसील के अलग अलग गांवों के कृषकों के लिए एक डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन सोमवार को किया गया।

इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गाज़ीपुर जिले के बिभिन्न गांवों के किसान को एक मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से ज़मानियाँ ब्लॉक के पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुबाष सिंह के द्वारा किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन के द्वारा सरकारी योजना, पशुओं के टीकाकरण उनका बीमा के लाभ और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना,पशुओं के रजिस्ट्रेशन के लाभ तथा इस बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाली बिभिन्न समस्यायों के निदान के बारे में बताया और जिन किसान भाइयों भाइयों के पशुओं में ज्यादा समस्या है उन्हें सरकारी पशुचिकित्सालय पर आकर पशु की बेहतर चिकत्सा के बारे में किसान भाइयों को अवगत कराया। रिलायंस फाउंडेशन लगातार किसानों के लिए निःशुल्क प्रोग्राम तथा अपने हेल्पलाइन के मदत से किसानों को उचित मार्गगदर्शन कर रही है जिससे किसानों के आय में लगातार वृद्धि हो रही है इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई इस प्रकार इस डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए गाज़ीपुर जिले के किसानों को मार्गदर्शन दिया गया।