Skip to content

शस्त्र दुकान पर पहुचे आलाधिकारी

जमानियां। नगर पालिका क्षेत्र स्थित शस्त्र दुकान का सोमवार को क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और कोविड–19 को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।
क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा एवं उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने शस्त्र दुकान का विक्रय रजिस्टर‚ स्टॉक रजिस्टर के अभिलेख, जमा किए गए असलहे, विक्रय किए गए कारतूस, प्रयोग में लाए जा चुके कारतूस का खोखा, मौजूद स्टॉक का सत्यापन आदि किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध रूप से कारतूस की बिक्री ना हो इसके लिए रैंडम आधार पर रजिस्टर पर दर्ज क्रेताओं का मोबाइल नंबर से बात कर के इस बात की तस्दीक की गई कि कारतूस उन्हीं के द्वारा ख़रीदा गया है। जांच में सब कुछ सही पाया गया है। वही उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि शस्त्र दुकान पर कोविड–19 के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी समस्त मानकों का पालन करते हुए विक्रय करने के लिए निर्देशित दिये गये है।