Skip to content

112 नंबर के सुरक्षाकर्मी की बाइक चोरी, महकमें में मची हलचल

मरदह(ग़ाज़ीपुर)। छोटी बड़ी चोरी कि घटना को अंजाम दे चोर पुलिस को लगातार देे रहे चुनौती, थाने के बगल से 112 नंबर के सुरक्षाकर्मी की बाइक चोरी, महकमें में मची हलचल।

थाने पर तैनात होमगार्ड सुरक्षाकर्मी की बाइक चोरी महकमें में मची हलचल।मालूम हो कि मरदह थाने के पीआरबी यानी डायल 112 में वर्षो से तैनात अनंत राय पुत्र रामबचन राय निवासी गांव कौशिक मुर्की, थाना-मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर मरदह थाना के दो मीटर बगल में स्थित एक मकान में किराये पर रूम लेकर परिवार सहित निवास करते हैं।मंगलवार की देर रात को अपनी बाइक प्रतिदिन की भांति आवास के नीचे खड़ा कर अपने रूम में चले गए।बुधवार की सुबह नौ बजे जब वह बाइक लेने पहुंचे तो देखा कि बाइक वहां मौजूद नहीं है। चारो तरफ इधर उधर खोजबीन कर देर शाम तक लोगों से पूछताछ किया परन्तु कहीं कुछ अता पता नहीं चल सका। अंत में स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक UP 61 E 6120 सीडी डिलक्स के चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी कर दी।इस घटना की जानकारी होने पर थाना मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हलचल फैल गई कि जब थाना के बगल से एक होमगार्ड सुरक्षाकर्मी की बाइक चोरी हो सकती है तो आम आदमी की क्यों नहीं। जब दूसरे की सुरक्षा की बात करने वाली पुलिस खुद असुरक्षित है तो वह भला किसी और का सुरक्षा क्या करेंगी। ऐसी छोटी बड़ी चोरी कि घटनाएं प्रतिदिन देखने और सुनने को मिल रही हैं परंतु किसी भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही। जिससे लोगों ने पुलिसिया कार्य प्रणाली से नराजगी व्यक्त किया जा रहा है।