जमानिया। क्षेत्र के रामपुुरपट्टी सरनाम खां गांव में 30 जून को गुडगांव से ट्रेन द्वारा गांव पहुँचे युवक का रिपोर्ट 3 जुलाई को पॉजिटिव आ गया। जिसके बाद गांव को प्रशासन ने सील कर दिया।
ज्ञात हो कि शनिवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने कोरोना पीड़ित को एम्बुलेंस द्वारा नन्दगंज हॉस्पिटल भेजवाया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना देने के आधार पर पीड़ित को इलाज हेतु भेजवाया गया है।जिसके बाद रविवार को प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कर पूरे गांव को सील कर दिया। गांव के ही राकेश यादव‚ परमानंद यादव‚ रमाकांत यादव‚ मुलायम यादव‚ सुनील यादव आदि ने बताया कि जिस परिवार में कोरेना मरीज मिला था उस परिवार का जांच भी नहीं किया गया है। यहां तक की गांव में दवा की छिड़काव भी नहीं हुई है ना ही कोई सफाई कर्मी गांव में आकर सफाई कर रहा है। जिससे लोग भयभीत हैं। इसके बाद भी गांव के लोगों की जांच की सरकार को परवाह नहीं है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि लोगों नियमित जांच कराकर उनकी रिपोर्ट को मंगाई जाए। तहीलदार आलोक कुमार ने बताया कि पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। साफ सफाई सहित गांव को सेनेटाईज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा कि दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गयी है।