गाजीपुर। भारत सरकार के द्वारा 59 चीनी ऐप पर रोक लगाए जाने के बाद अब इन एप के बदले इंडियन ऐप का प्रयोग लोगों ने करना शुरू कर दिया है। जिस के क्रम में जनपद में प्रथम बार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नेशनल टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जूम एप के स्थान पर जिओ मीट ऐप के माध्यम से स्टाफ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षय रोग रोग के कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया।
एसीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि अभी तक लॉकडाउन के पश्चात हम सभी लोग जूम एप के माध्यम से विभागीय समीक्षा बैठक ऑनलाइन किया करते थे। लेकिन सरकार के द्वारा इन पर रोक लगाए जाने के बाद हम सभी ने इंडियन ऐप का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। जिस के क्रम में आज जनपद में प्रथम बार जिओ मीट ऐप के माध्यम से स्टाफ मीटिंग किया गया। जो काफी कारगर रहा ।उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी ऐप के माध्यम से विभाग के सारे कार्यक्रम संपादित किया जाएगा।