जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां राव आई.ए.एस.एवं वी.ई.एस.एस.इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “कोविड-19: शैक्षणिक चुनौतियां और अवसर” विषयक राष्ट्रीय वेवीनार का आयोजन 12 जुलाई 2020 को अपरान्ह 12:00 बजे प्रस्तावित है।
इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में कोविड़ ने हमारी जीवन शैली को बदलकर रख दिया है।ऐसे में शिक्षार्थी और अभिभावकों सहित समाज के प्रत्येक प्राणी के मानसिक स्वास्थ्य की चिंता पर चिंतन हो यह समय की मांग है। कोवि़ड काल में आई इस चुनौती को हम अपने सकारात्मक सोच बनाए रखते हुए इसे अवसर में कैसे बदलें जिससे मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं को कैसे संरक्षित किया जा सके। इन्हीं बिंदुओं पर मंथन हेतु यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार के निर्देशन में प्रस्तावित है।कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.अरविंद जोशी, अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ.मिथिलेश कुमार पाण्डेय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो.ओम प्रकाश सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं भुगोलविद डॉ.मिथिलेश कुमार सिंह, हरिश्चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में इतिहास विभाग की एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ.महिमा मिश्रा आदि अपने विचार रखेंगे। इस वेविनार के मुख्य संरक्षक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह एवं संरक्षक प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राम प्रिय राय,प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव एवं उप प्रबन्धक रविन्द्र सिंह यादव होंगे।वेविनर में सेक्रेटरी कि भूमिका महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं डिप्टी सेक्रेटरी रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार जबकि कोर्डिनेटर इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संजय कुमार सिंह, वी. ई. एस. एस.इंडिया के डॉ.राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रभारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर राम लखन यादव करेंगे।इस शैक्षिक यज्ञ को सफल बनाने के लिए राव आई.ए. एस.के निदेशक डॉ.अजीत प्रकाश श्रीवास्तव एवं मार्ड्रेटर डॉ.मुकेश श्रीवास्तव तत्परता से लगे हुए हैं। आयोजन समिति ने गूगल मीट पर अधिक से अधिक लोगों से प्रतिभाग की अपेक्षा की है। इस वेविनार में सहभागिता हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और प्रतिभागियों को फीडबैक के उपरांत ई सर्टिफिकेट उनके मेल पर प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।