Skip to content

स्वास्थ्यकर्मीयों को एसडीएम ने दिया प्रशिक्षण

जमानियां । कस्बा स्थित  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में कोविड 19 एवं संचारी रोग को लेकर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने मंगलवार की शाम आशा कार्यकर्ता, एएनएम के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर चलाये जा रहे अभियान पर चर्चा किया।

एसडीएम ने तहसील क्षेत्र में कोविड 19 को लेकर डोर टू डोर सर्वे करने के लिए एएनएम व आशा कार्यकत्री की गठित 70 टीम को थर्मामीटर और ऑक्सी मीटर से जांच करने की ट्रेनिंग दी। कहा कि आशा कार्यकत्री, एएनएम  दिल्ली मुंबई सहित बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाये और उनका थर्मामीटर तथा ऑक्सी मीटर से जांच कर सूची अपने उच्चाधिकारी को सौंपे।कोविड 19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर जा कर लोगों को मास्क ,साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  की जानकारी देना है। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण लगाया जा सके।सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता सहित अस्पताल कर्मचारी जागरूकता अभियान तेजी से शुरू कर दे।क्योंकि थोड़ी से लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।कुछ लोग बगैर मतलब ही घरो से बाहर निकल कर बिना मॉशक लगाए घूम रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की जायेगी। साथ ही बताया की लापरवाही कतई बर्दाश नही की जाएगी।इस मौके पर डॉ आनंद कुमार,डॉ रमेश रत्नाकर,डॉ आनंद आलोक,डॉ अमित कुमार,फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला आदि लोग रहे।