गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के प्रभाव को देखते हुए 16.07.2020 को कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायत माहेपुर का निरीक्षण किया । माा ह
ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत की समस्त नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव, साफ-सफाई व ग्राम में साफ-सफाई के बाद निकले कूड़े को ग्राम से बाहर निस्तारण कराया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। इण्डिया मार्क हैण्डपम्पों के पास जल-जमाव रोकने हेतु जल निकासी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत में निर्मित समस्त व्यक्तिगत शौचालय को उपयोग/क्रियाशील करायें। उपस्थित ग्रामवासियों से कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क लगाने हेतु, अपने घरों के आस-पास एवं छत पर जल-जमाव न होने देने हेतु, शौचालय का उपयोग करने के लिये कहा गया। उक्त के अतिरिक्त क्षेत्रो में भ्रमण के दौरान पाया गया कि विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायत जंजीरपुर में सैदपुर से गाजीपुर वाया चोचकपुर मार्ग के किनारें नगर पालिका परिषद, गाजीपुर द्वारा नगर से निकले कूड़े को डम्प किया जा रहा है। उक्त डम्प कूड़े के समुचित निस्तारण न किये जाने से गंभीर बिमारियों के फैलने की आशंका है। डम्प किया गया कूड़ा मुख्य मार्ग के अधिकांश भाग पर फैला है। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, गाजीपुर को यत्र-तत्र फैले कूड़़े को एकत्रित कराते हुए निस्तारण कराकर चूना आदि के छिड़काव हेतु निर्देश दिया गया।