जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिषर में मंगलवार को 57 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें 1 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्र कान्त सिंह व रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डे अपने हमराही कांस्टेबलों के साथ एक एक दुकानदारों के यहां जाकर स्वैब जांच कराने का अनुरोध किया। तब जाकर व्यापारी स्वैब जांच कराने के लिए स्टेशन परिषर पहुचे व डाo रुद्र कान्त सिंह व चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डे की मौजूदगी में जांच प्रारम्भ हुआ। इस दौरान डॉ रुद्र कान्त सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के 57 लोगों का स्वैब सैंपल लिया गया है जिसमें 1 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। यह खबर जैसे ही बाजार के लोगो को मिली उनके चेहरे उदास हो गये व एरिया सील होने का भय सताने लगा। बताते चले कि बहुत दिनों से बाजार हाट स्पॉट घोषित होने की वजह से सील चल रहा था। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मास्क पहने और सैनिटाइजर यूज करने की अपील की गई। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के पालन करने का भी निर्देशित किया गया।