Skip to content

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक 13.08.2020 को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में पुलिस प्रकरण, आई जी आर एस, स्वास्थ्य सेवाये, 14 वां वित्त आयोग से कराये गये कार्य, बेसिक शिक्षा, पेंशन, छात्रवृत्ति, मुख्य मंत्री आवास, आजीविका मिशन, , मनरेगा, पेयजल योजना, पूर्ती विभाग, पी डब्ल्यू डी, विद्युत विभाग, पारदर्शी किसान सम्मान योजना, आदि विभागो से सम्बन्धित लाभपरक योजनाओ की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम व अन्य त्योहारो पर ऐसे कोई कार्यक्रम न हो जिसमें भारत सरकार/राज्य सरकार की गाईड का उलंघन हो । कही भी भीड़ भाड़ न हो तथा प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाय। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होने गर्भवती महिलाओ के प्रसव की स्थिति, टीकाकरण, एम्बुलेंस की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि कोविड-19 पाजीटिव मरीजो को समय से खाने-पीने व नास्ते का उचित प्रबन्ध किया जाये, तथा वार्ड एंव शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 14 वां वित्त आयोग में पैसा किस मद में खर्च हुआ, और कितना-कितना खर्च हुआ का सही आंकड़ा प्रस्तुत नही करने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को तीन माह के आकड़ो की जॉच कराने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पूर्व दशम एंव दशमोत्तर छात्रवृत्ति के बच्चो को जिनकी छात्रवृत्ति फार्म भरने से छूट गये है उनके विद्यालय से कक्षावार रोल नम्बर, नाम, मोबाईल नम्बर मगांकर फार्म भरवाने का निर्देश दिया तथा अगली बैठक में सूची भी उपलब्ध कराने को कहा। पेशन प्रकरण में की समीक्षा में 473 आवेदन जो अपात्र पाये गये थे उनको नोटिस जारी किया गया है कि नही, तथा उन्हे सूचित किया गया है कि नही कि वह किस कारण अपात्र हुए है कि जानकारी ली तथा प्रत्येक अपात्र आवेदनकर्ता को नोटिस जारी करते हुए सूचित कराने का निर्देश दिया ताकि वो ससमय अपने आवेदन पत्र सही करा ले। मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष ससयम पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मनरेगा में विकास खण्डवार कितनी वर्क आई डी पर कितनी पेमेन्ट किये गये, कितने वर्क आई डी के सापेक्ष कितना सी आई बी बोर्ड लगाया गया की सूची मागी तथा निर्देश दिया इस वर्ष जो भी कार्य होगे सभी पर सी आई बी बोर्ड अवश्य लगाया जाय। पेयजल परियोजना की समीक्षा में ग्राम बौरी में लगाये गये खडण्जा, एवं हैण्डपम्प रीबोर की जॉच कराने का निर्देेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी सड़के चलने योग्य नही है उसे ततकाल मरम्मत कराते हुए चलने योग्य बनाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया तथा जनपद में ट्रास्फार्मर के खराब होने तथा निर्धारित समयावधि में विद्युत ट्रासफार्मर न बदले जाने की मिल रही शिकायतो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी तथा निर्धारित समय के अन्दर ट्रास्फार्मर बदलते हुए विद्युत व्यवस्था सुदृद्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया जो शासन द्वारा जो भी लाभपरक योजनाए संचालित हो रही है वो जनपद के पात्र व गरीब लोगो के कल्याण के लिए है। ऐसे लोग जो इस योजनाओं से वंचित है उन्हे चिहिन्त कर योजनाओ का लाभ दिया जाये इसमे किसी प्रकार की शिथिलता एंव लापरवारी क्षम्य नही होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार झा, मुख्य राजस्व अधिकारी एस एल श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।