Skip to content

शाखा प्रबंधक को सौंपा पत्रक

जमानियां। बैंक ऑफ बड़ौदा के फिल्ड ऑफिसर द्वारा खाता धाराकों के साथ दुर्व्यवहार एवं परेशान करने के संबंध में शाखा प्रबंधक को पत्रक सौंपा।
भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल वर्मा ने आरोप लगाया कि शाखा पर तैनात फील्ड आफिसर अवधेश कुमार द्वारा खाता धारकों एवं अन्य काम से आये को परेशान किया जाता है तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। स्थानीय व्यापारियों एवं खाता धारकों में बैंक के कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। फील्ड अफसर द्वारा लोगो को लोन के लिए 6 महीने से 1 साल तक दौड़ाया जाता है और लोन के नाम पर अनर्गल पैसे भी खर्च कराये जाते है। जब पूरा पेपर तैयार हो जाता है तो लोन के लिए कोई न कोई कारण देकर मना कर दिया जाता है। जिससे आर्थिक परेशानी से जुझ रहे लोगों को आर्थिक चपत के साथ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बैंक के फील्ड अफसर द्वारा केवल जाति विशेष एवं सुविधा शुल्क देने वालों को ही लोन दिया जाता है। उन्होंने चेताया कि फील्ड अफसर पर विरूद्ध तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय शाखा प्रशासन के खिलाफ धरना किया जाएगा। जिसके बाद उनके नेतृत्व में शाखा प्रबंधक को पत्रक सौंपा। वही फिल्ड अफसर ने अपने उपर लगाये गये आरोप को अनरगल और तथ्यहीन बताया। इस अवसर पर सुनील जायसवाल, रजनीकांत उपाध्याय, सचिन वर्मा, अभय सिंह, गणेश शंकर वर्मा, आदित्य पांडेय, राम कुमार वर्मा, श्याम जायसवाल, श्रीकांत जायसवाल आदि मौजूद रहे।