जमानियाँ। नगर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान का समय सीमा प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक किये जाने से दुकानदारों को हो रही परेशानीयों के मद्देनजर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर के नेतत्व में नगर सांसद प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल ने तहसीलदार आलोक कुमार को पत्रक सौपा।
पत्रक के द्वारा अवगत कराया गया कि नगर में ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक आते है। दूर दराज के क्षेत्र से लोग सुवह में ही आते है। ऐसे में दस बजे दुकान खुलने के आदेश के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आये ग्राहको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा दुकानदारों की दुकानदारी बाधित होती है। प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि दुकान खुलने का समय प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक कर दिया जाय जिससे दुकानदार व ग्राहक दोनो को सहुलित मिल सके। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारीयों से वार्ता कर इस समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में सभासद सुरेन्द्र चौधरी, एजाज अहमद, वृजेश यादव, राजेश कुमार, अमरनाथ, अब्दुलैश, शहजाद, आश मुहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।