गहमर(गाजीपुर)। बिजली की आपूर्ति बंद होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बता दे की स्थानीय गांव के गोविंद राय मोहल्ले में लगा 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर जल जाने के कारण विगत 24 घंटे से विद्युत सप्लाई बंद हो गई है।
मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर से लगभग गांव के एक हिस्से की विद्युत सप्लाई होती है। 24 घंटे से ऊपर बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लॉख शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। मुहल्ले वालों का कहना था कि शिकायत हमने टोल फ्री नंबर से लगायत विभाग के जेई एसडीओ आदि अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन हमारी फरियाद सुनने वाला नहीं है।विद्युत सप्लाई बंद होने से जहां पूरी रात लोग छतों पर टहलते दिखाई दिए वही पानी के लिए भी लोग दूषित हुए हैंडपंपों का सहारा ले रहे हैं, जिससे किसी भी वक्त संक्रामक रोग फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मुहल्ले वालों ने चेताया कि अगर तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर सप्लाई शुरू नहीं की गई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।