Skip to content

फार्म स्कूल प्रशिक्षण का आयोजन

गहमर(गाजीपुर)। नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एन्ड टेक्नालॉजी योजना अंतर्गत विकास खण्ड भदौरा के ग्रामसभा मिश्रवलिया में एचीवर फार्मर प्रभुनाथ तिवारी एवं प्रशिक्षार्थी कृषक उपेंद्र यादव के यहाँ फार्म स्कूल का प्रशिक्षण एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सहायक विकास अधिकारी कृषी भदौरा इंद्रेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एचीवर कृषक के साथ प्रशिक्षार्थी कृषकों को सहायक तकनीकी प्रबंधक वीरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा वर्तमान में खरीफ की फसल धान में लगने वाले रोग एवं उनकी पहचान के साथ साथ उनके निदान एवं सूक्ष्म पोषक तत्व के महत्व एवं उनके कमी के लक्षण एवं पहचान आदि पर किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। खण्ड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानन्द पाण्डेय के द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत फार्म स्कूल में जैविक कृषि के महत्व एवं उपयोगिता के बारे के बताया गया। एडीओ कृषि इंद्रेश कुमार वर्मा द्वारा विभाग की समस्त योजनाओं बीज ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। कृषि वैज्ञानिक बिहारी राम यादव के द्वारा मृदा में खरीफ फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन के विषय मे चर्चा किया गया।
इस मौके पर अश्वनी कुमार तिवारी, दिलीप कुशवाहा, दीनानाथ, अशोक कुशवाहा, वीरेंद्र यादव आदि किसान मौजूद रहे।