जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को 91यू.पी.बटालियन एन.सी.सी.मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल एस.के. गोस्वामी की देखरेख में छात्र सैनिकों की भर्ती की प्रक्रिया के तहत शारीरिक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा आयोजित हुई।
एन.सी.सी.ऑफिसर कैप्टन (डॉ.) अंगद प्रसाद तिवारी ने बताया की एन.सी.सी. में छात्र सैनिक के रूप में भर्ती हेतु कुल 156 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जबकि भर्ती हेतु कुल 142 छात्र-छात्राओं ने प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जिसमें सी प्रमाण पत्र के लिए एस. डब्ल्यू.4और एस. डी.31 ने प्रतिभाग किया वहीं B प्रमाण पत्र में एस.डी 99 और एस.डब्ल्यू 22 की संख्या में सम्मिलित हुए।भर्ती को पारदर्शी और भेदभाव रहित सम्पन्न कराने हेतु बटालियन स्तर पर हर प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल किया ताकि देश को अच्छे और ईमानदार जवान मिल सकें।भर्ती को लेकर युवक,युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने सफतापूर्वक भर्ती आयोजित कराने हेतु समादेश अधिकारी व 91 यू.पी.बटालियन के सम्बद्ध अधिकारियों सहित कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर 91 यू.पी.बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल तरुण कुमार खन्ना, सूबेदार लखबीर सिंह, नरेंद्र जी, हवलदार धर्मेंद्र, गणेश प्रसाद ,प्रेम बहादुर थापा, दिनेश कुमार और ट्रेनिंग बाबू राजेंद्र तिवारी,सीनियर अंडर ऑफिसर कृष्णा शर्मा आदि उपस्थित रहे।