Skip to content

एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ! कहा राष्ट्रविरोधियों व पाकिस्तानियों की करते हैं सहभागिता!

एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर आए क्रांगेस नेता दिग्विजय सिंह ! दिग्विजय सिंह ने कथित रूप से एक क्‍लब हाउस चैट के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्‍ता में आई तो जम्‍मू-कश्‍मीर में आर्टिकल 370 को एक बार फिर से बहाल करने पर मंथन किया जाएगा। फिलहाल ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वार्तालाप में एक पाकिस्‍तानी रिपोर्टर भी शामिल था।

इस क्लबहाउस बातचीत में पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कथित रूप से दिग्विजय सिंह कहते सुने जा रहे हैं, कि ‘जब उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो उस समय तक वहां लोकतंत्र नहीं था। वहां इंसानियत भी नहीं थी, क्योंकि सभी को जेल में बंद कर दिया गया था।कश्मीरियत वहां के धर्मनिरपेक्षता का हिस्सा है, क्योंकि मुस्लिम बहुल राज्य का राजा हिंदू था ,और दोनों साथ मिलकर काम किया करते थे। यहां तक कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण तक दिया गया था।ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला बेहद दुखद था और कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो 370 हटाने के फैसले पर पुनः विचार- विमर्श करेगी।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है।अमित मालवीय ने ट्वीट कर क़हा कि, क्‍लब हाउस चैट में राहुल गांधी के वरिष्‍ठ सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्‍तानी पत्रकार से कहते हैं क‍ि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो वे आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले पर दुबारा मंथन करेंगे. क्या सच में? पाकिस्तान की भी चाहता तो यही है ।

दिग्विजय सिंह की क्‍लब हाउस चैट लीक होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वायरल चैट पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचा दिया है. कांग्रेस कश्मीर को अपने कब्जे में लेने में पाकिस्तान के साथ सहभागिता निभाएगी।’

दिग्विजय सिंह पर को निशाने पर लेते हुए हुए बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, किपाकिस्‍तान के पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह, ‘मोदी’ से छुटकारा पाने और कश्मीर नीति पर कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे आर्टिकल 370 पर पुन: मंथन करेगी।उन्होंने हिन्दू कट्टरपंथी तक का जिक्र किया। कांग्रेस संपूर्ण राष्ट्रविरोधियों का क्लब हाउस है।