Skip to content

विवेक मौर्या ने जनपद टॉप कर अमर शहीद इण्टर कालेज का नाम किया रोशन

जमानियाँ(गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया।

जिसमें स्टेशन बाजार स्थित अमर शहीद इण्टर कालेज में अध्यनरत हाईस्कूल के छात्र विवेक मौर्या पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी बघरी ने 94.83 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में शिखर पर रहे। इस मेधावी ने 600 में 569 अंक हासिल किए। जनपद टॉप करने की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा। पिता बालेश्वर सिंह व माता उषा देवी ने पुत्र विवेक मौर्या को मिठाई खिलाकर सफलता का आशीर्वाद दिया। विवेक मौर्या ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को देते हुए कहा कि इंजिनियर बन कर देश की सेवा करूगा।

विवेक मौर्या का मुँख मीठा करती मॉ उषा देवी

वही रीया पुत्री मेघनाथ निवासी बडेसर ने 90 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही, इस मेधावी ने 540 अंक प्राप्त किये तथा सपना कुमारी पुत्री नरेश यादव ने 87.33 अंक पाकर तृतीय स्थान को सुशोभित किया। इनको 524 अंक प्राप्त हुआ। 90 प्रतिशत अंक हासिल करने पर रिया के माता व पिता ने बच्ची का मुँह मीठा कर आगे बेहतर करने का आशीर्वाद दिया।

रीया का मुँख मीठा कराते परिजन

वही इंटरमीडिएट में पलक सिंह पुत्री सुनील सिंह निवासी नहर कालोनी ने 81.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मेधावी ने 500 में 409 अंक हासिल किए।

पलक सिंह

शमा परवीन पुत्री असगर अली ने 80.8 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त की। इन्हे 404 अंक प्राप्त हुआ।

शमा परवीन

आस्था दूबे पुत्री ऋषिकेश दूबे ने 79.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रही। इन्हे 398 अंक हासिल हुआ।

आस्था दूबे

वैश्विक महामारी कोरोना की बाधा व परीक्षा में कड़ाई के बावजूद भी परीक्षा का परिणाम संतोष जनक रहा। बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही सफल परीक्षार्थीयों में खुशी का माहौल था। अच्छे अंक प्राप्त करने पर परिजनों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाई।विद्यालय प्रबन्धक अजमुल अंसारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।