गाजीपुर 24 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को सूचित किया है कि वे अपने आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक पूर्ण करा लें।
शासन द्वारा आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 30 सितम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। जनपद गाजीपुर में कुल 105182 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक कुल 29637 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही लंबित है, जिन वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही करा ली गयी है, उनके पेंशन का भुगतान निदेशालय, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। यदि कोई वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी अपने आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही निर्धारित तिथि तक नही कराते है, तो उनकी पेंशन भुगतान निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संभव नही होगा।