Skip to content

स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

जमानियां (गाजीपुर)। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत शुक्रवार को तहसीलदार ने महाविद्यालय जा कर वितरण किया। हाथों में स्मार्टफोन पाकर छात्र–छात्रा खुश नजर आये। इस दौरान उन्होंने करीब आठ महाविद्यालय में करीब 1312 स्मार्टफोन वितरित किया गया।

तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने जमानियां तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में 275‚ बघरी गांव स्थित श्री वशिष्ठ महाविद्यालय में 214‚ गरुआ मकसूदपुर गांव स्थित महात्मा गांधी शांति स्मारक महाविद्यालय में 209‚ बरूईन गांव स्थित संत रामनरायन शंकर महिला महाविद्यालय में 190 और नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित बुद्धम् शरणम् महाविद्यालय में 68 छात्र–छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। यही कारण है कि स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका सदुपयोग किया जाना जरूरी है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा‚ प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य‚ प्रबंधक उपेन्द्र सिंह शिवजी‚ बसपा नेता धनंजय कुशवाहा‚ अजय कुमार सिंह‚ श्याम सिंह‚ आशीष उपाध्याय‚ राजीव कुमार‚ दिलीप कुमार सिंह‚ विनोद कुमार प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।