जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर शरद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापक कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए हमारे द्वारा बरती गई थोड़ी सी लापरवाही अच्छी भली जिंदगी तबाह कर सकती है। उन्होंने आगे कहा की यातायात नियमों का पालन करने से हम अपनी और दूसरों की भी जिंदगी तबाह होने से बचा सकते हैं। कार्यक्रम के सह संयोजक अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.धर्मेंद्र यादव ने शिक्षार्थियों से कहा की दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं, रोवर्स रेंजर्स एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा इसमें उत्साह पूर्वक सहभागिता की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शरद कुमार ने कहा कि हमारा जीवन अनमोल है इसे सुरक्षित रखना हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने आगे कहा कि हम आज यातायात नियमों के पालन का जो व्रत लिए हैं उसे ठान कर जीवन में सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी संरक्षित कर सकते हैं। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने आयोजन मंडल के प्रति आभार ज्ञापित किया।
जागरूकता गोष्ठी में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव, डॉ.मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार जायसवाल, डॉ.अमित कुमार, बिपिन कुमार, डा.ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ.अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।