Skip to content

अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के बघरी गांव स्थित श्री वशिष्ठ महाविद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक अमर नाथ तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय सहित क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है कि जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रथम‚ दूसरा और तीसरा स्थान विभिन्न इवेंट में प्राप्त किया। महाविद्यालय मेनेजमेंट प्रभारी शेषनाथ तिवारी ने कहा कि आयोजित प्रतियोगिता में रिर्कव राउंड में अजीत कुमार को प्रथम और संदीप सिंह को तीसरा‚ कंपाउंड राउंड में आकाश कुमार को दुसरा‚ आशुतोष यादव को तीसरा‚ इंडियन राउंड में चयनित व सिल्वर मेडल राज्यपाल द्वारा प्रदत्त सत्यम गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही अपर्णा गुप्ता व कालिन्दी कुमारी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का मान बढाया। जिसके बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ राघ्ज्ञवेन्द्र सिंह‚ रामेश्वर सिंह‚ वेद प्रकाश आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।