गाजीपुर। थाना गहमर पुलिस ने शनिवार को ग्राम देवल के पास से गौ-तश्कर इनामिया(10000 रु0) शातिर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे अपराध एवम् वांछित अपराधियो की गतिविधियो तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय के निर्देशन पर उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह मय हमराह के थाना गहमर में वांछित इनामिया अभि0 मोहित बाबू पुत्र राजेंद्र बाबू निवासी भवानीपुर रितौर थाना इकदिल जनपद इटावा को ग्राम देवल थाना गहमर गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मु0अ0सं0 75/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गहमर में वांछित था।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि 31.03.2022 को गहमर पुलिस को सूचना मिली थी कि DCM नं0 UP78FA5429 से गौ वंश की तस्करी करके अभि0गण बिहार ले जायेगें। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त अभियुक्त मौके से फरार हो गया था तथा उक्त DCM का मालिक भी है।