Skip to content

स्वामी विवेकानंद विश्व मानवता के अग्रदूत-प्राचार्य प्रो शरद कुमार

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

आयोजन सचिव प्रो मदन गोपाल सिंहा ने स्वामी जी के जीवन पर संदेश पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विश्व मानवता के लिए उनके द्वारा की गई महनीय सेवा के लिए कृतज्ञ नमन करते हुए छात्र छात्राओं से स्वामी जी के विचारों से सीख लेते हुए अपने जीवन में उसे उतारने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शरद कुमार ने स्वामी जी के संदेशों को अक्षरश: जीवन में आत्मसात करने की सीख देते हुए संगोष्ठी में उपस्थित सबके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने स्वामी जी को विश्व मानवता का अग्रदूत बताते हुए कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कृतज्ञ नमन किया। प्रो विमला देवी, प्रो अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार चौधरी, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, रामलखन यादव, सौरभ कुमार सिंह, निलेश कुमार, डॉ लालचंद पाल, बिपिन कुमार, अभिषेक तिवारी, डॉ अमित कुमार, डॉ कंचन कुमार राय, महेंद्र कुमार, रौशन सिंह, अभिषेक सिंह, लक्ष्मी कुमारी, अभिषेक सिंह माइकल, संदीप कुमार, सृष्टि तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रो अरुण कुमार ने किया।