Skip to content

हिंदू कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर शुक्रवार से

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शुक्रवार 10.03.2023 से महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित है।

इस आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ लालचंद पाल ने बताया कि शिविर उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद जमानियां के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा किया जायेगा। पूर्व प्राचार्य प्रो.शरद कुमार एवं आइक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे।उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह तथा कमलेश प्रसाद एवं महाविद्यालय सेवा योजना परिवार ने शिविर पूर्व की तैयारी पूर्ण कर ली है।
इसी क्रम में राजकिशोर सिंह महाविद्यालय बरूईंन एवं संत राम नारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय में भी उपर्युक्त तिथि पर सात दिवसीय विशेष शिविर संचालित किए जाने की सूचना संस्थाओं के प्राचार्य द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। डॉ दीपक कुमार पांडेय कार्यक्रम अधिकारी राज किशोर कॉलेज की कमान संभालेंगे वहीं संत राम नारायण की कमान डॉ दीपिका कुमारी को मिली है।
कोविड काल में इन संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए श्रमिको एवं जरूरतमंद लोगों की भरपूर मदद की थी।जिसमें हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं डॉ अरुण कुमार तथा राजकिशोर कॉलेज से हृदय नारायण मिश्र के निर्देशन में सराहनीय कार्य हुए थे, जिस हेतु दोनों संस्थाओं को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा प्रतिष्ठा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं डॉ अरुण कुमार को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार दिया गया था।