Skip to content

श्रमशील रहते स्वयं सेवक व सेविकाएं पाएं अनुशासित जीवन और सफलता-ईओ अखिलेश तिवारी

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के सस्वर गायन के साथ हुआ।

मंचासीन अतिथि गण

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अखिलेश तिवारी की उपस्थिति एवं वक्तव्य ने कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की। उन्होंने कहा कि श्रम और अनुशासन ही युवाओं को उनके निश्चित लक्ष्य तक पहुंचने का माध्यम है। मुख्य अतिथि ने शिविर में भाग ले रहे स्वयं सेवक सेविकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने अपने वक्तव्य से शिविर में भाग ले रहे युवाओं को अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए श्रमशील होने की अपील की। उद्घाटन सत्र को प्रो.मदन गोपाल सिन्हा, डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो.अरुण कुमार, डॉ.अंगद तिवारी, डॉ. धर्मेंद्र यादव और डॉ. रामलखन यादव आदि ने संबोधित किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह एवं आभार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लालचंद पाल ने किया। इस अवसर पर स्वयं सेवक व सेविकाओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद स्वयं सेवक व सेविकाएं