गाजीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर में एक करोड़ 46 लाख की लागत से हाईटेक नर्सरी बनने जा रही है। जिससे किसान कम लागत से अधिक लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर उद्यान विभाग तथा मनरेगा से तैयार की जाने वाली हाईटेक नर्सरी की स्थापना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह तथा कौशल श्रमिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें फल और सब्जी की उन्नत किस्म के पौधे तैयार की जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर के कैंपस में जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है। हाईटेक पौधशाला का निर्माण उद्यान विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाएगा। योजना के तहत स्थानीय भौगोलिक परिस्थिति वह आसपास के क्षेत्रों के मांग के अनुरूप फल जैसे- अनार, कटहल, नींबू, अमरूद व सब्जी की उन्नत किस्म की पौध तैयार किये जाएगे। किसान इस पौधशाला से फल व सब्जी सब्जी की और लेकर खुद की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगे। नर्सरी में नेट हाउस सिंचाई सुविधा तथा हाइटेक ग्रीन हाउस आदि की सुविधा दी जाएगी। नर्सरी में उत्पादित पौधों की बिक्री स्थानीय इच्छुक किसान, एफ पी ओ राज्य स्तर के अन्य प्राइवेट नर्सरी अन्य प्रांतों के किसान संगठन द्वारा की जा सकेगी। जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे के द्वारा बताया गया बहुत जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर में इसका कार्य शुरू हो जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा विभागाध्यक्ष डॉ आर सी वर्मा ने बताया कि इस योजना से पौधशाला से जुड़े किसानों के दिन बहूरेंगे तथा उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। इस अवसर पर केंद्र के अन्य वैज्ञानिक गण डॉ जेपी सिंह, डॉ नरेंद्र प्रताप, डॉ शशांक सिंह, डॉ अविनाश कुमार राय तथा डॉ शशांक शेखर उपस्थित रहे।