जमानियाँ (गाजीपुर)। भारत सरकार की जनहितकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानो को संतृप्त करने के लिए तहसील स्तर पर पी० एम० किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत बुद्धवार को स्थानीय तहसील में आयोजित कैम्प का उपजिलाधिकारी डा० हर्षिता तिवारी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कृषि विभाग के प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को सुचार रूप से संचालित करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों का हित किया जाय।
ज्ञात हो कि पी० एम० किसान संतृप्तिकरण अभियान शासन द्वारा 13/6/23 से 23/6/23 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहसील में कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बाते तक कृषि विभाग, डाक विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त प्रतिनिधि उपस्थित रहकर पीएम किसान योजना के पात्र किसानों की समस्याओं
का समाधान कर रहे हैं। कृषि विभाग के प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानो को संतृप्त करने के लिए तहसील स्तर पर पी० एम० किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत तहसील में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों के समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि यथाशीघ्र किसान बन्धु अपनी समस्याओं का समाधान करा लें। कैम्प में जितेन्द्र यादव, अमित प्रकाश सिंह, जितेन्द्र सिंह व डाक विभाग से अनुप सिंह, राहुल कुमार उपस्थित रहे।