जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित जुनेदपुर मुहल्ले में गुरुवार को महिला चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चियों एवं महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के बारे में सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया।
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित हेल्प लाइन नंबर 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1090 विमन पावर हेल्प लाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन व महिलाओं को स्वालम्बन के लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बेंकिंग कॉरस्पॉन्टेन्डेंट सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उक्त मौके पर महिला पुलिस शालू सरोज, विन्दू कुमारी, होमगार्ड कम्पनी कमाण्डर, परमानन्द दूबे, पॉटून कमाण्डर रविकान्त सिंह, हेड कांस्टेबल मान सिंह पटेल, अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।