Skip to content

आपकी सुरक्षा हमारा ध्येय के सिद्धांत पर कार्य करेगा अनुशास्ता मंडल-प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने सत्र 2023–24 हेतु अनुशासन-मंडल का गठन किया है।

प्रो.शास्त्री ने कहा कि ‘आपकी सुरक्षा हमारा ध्येय’ के सिद्धांत पर दस सदस्यीय अनुशास्ता मंडल महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्य करेगा। डॉ सिंह मुख्य अनुशास्ता होंगे, जबकि डॉ अंगद प्रसाद तिवारी हिंदी, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह अर्थशास्त्र, डॉ अरुण कुमार सिंह समाजशास्त्र, सहायक आचार्य हिंदी अभिषेक तिवारी, डॉ धर्मेंद्र यादव अंग्रेजी एवं डॉ उर्वशी दत्ता मनोविज्ञान सहायक अनुशासन के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। कार्यालयी सहयोग के लिए भौतिक विभाग के प्रयोगशाला सहायक प्रदीप कुमार सिंह पुस्तकालय से बलिराम सिंह तथा कार्यालय से दिग्विजय सिंह सहयोगी की भूमिका में होंगे।
प्रो शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय परिवार अपने शिक्षार्थियों में प्रबुद्ध नागरिक के गुण विकसित करने एवं उन्हें सदाशय भाव से निःस्वार्थ सेवा हेतु तत्पर रहते हुए दयालुता के सिद्धांत पर जीवनयापन करने की सीख देने का हिमायती है। हमारा प्रयास है कि हम अपने विद्यार्थियों में उत्तम नैतिक बल बेहतर ज्ञान और समरस समाज बनाने की दिशा में क्रियाशील युवक युवतियों को संस्कारित कर उन्हें सुयोग्य नागरिक बना सकें। इस सुकार्य में मुझे अपने सम्मानित जन प्रतिनिधियों अभिभावकों क्षेत्र के मानिंद व्यक्तियों सहित पुरा छात्र छात्राओं के सार्थक सहयोग की अपेक्षा है। अनुशासन ही देश को महान बनाता है के सिद्धांत पर चलकर हमारे शिक्षार्थी देश के नागरिक बनें इसी मंगलकामना के साथ मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।