Skip to content

बाढ चौकिया एक्टिव मोड पर रहे-सांसद बलिया

गाजीपुर 16 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह मस्त ने मुहम्मदाबाद गेस्ट हाउस में बाढ पूर्व कराये गये तैयारियों के सिलसिले मे अधिकारियों संग बैठक समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद में बाढ से निपटने हेतु सारी समुचित व्यवथाएं पूर्व मे ही सुनिश्चित कर ली जाये।

बाढ चौकिया एक्टिव मोड पर रहे, राहत सामाग्री की उपलब्धता हेतु पूर्व मे सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया जाये। बाढ की रोकथाम हेतु सिचाई विभाग द्वारा  वीरपुर में कराये जा रहे कार्याे की जॉच अवश्य करा लिया जाये। सभी नहरो मे टेल तक पानी पहुचाया जाये जिससे किसानो को सिचाई मे किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को बाढ प्रभावित क्षेत्रो का पूर्व में ही निरीक्षण करते हुए पशुओ के लिए चारा, पानी, टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्च करने का निर्देश दिया साथ ही आवारा पशुओ संरक्षित करते हुए यह सुनिश्चित करे की कही भी छुट्टा पशु विचरण करते न पाये जाये।

उन्होने जनपद में खराब नलकूपो सही कराने हेतु नलकूल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि सिचाई मे किसानो को कोई भी असुविधाएं न हो। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को बाढ से पूर्व राहत समाग्रियो की समुचित  व्यवस्था  हेतु निर्देश दिया।

बैठक मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, ब्लाक प्रमुख भांवरकोल, ब्लाक प्रमुख बाराचवर , एम एल सी प्रतिनिधि डा0 प्रदीप पाठक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।