Skip to content

बड़ी संख्या में लोगों ने किया बिल का भुगतान

जमानियां। नगर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में सोमवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच कर अपनी बकाया बिल का भुगतान किया।
एसडीओ विद्युत वितरण विजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। यह योजना 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक है। योजना का पहला चरण 08 से 30 नवम्बर तक था जो बीत चुका ह। दूसरा चरण 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। इस योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्हें सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी गई है और अधिकतम 12 किस्तों में अपने बकाए राशि के भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरणों में भी उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान या किश्तों के माध्यम से भुगतान की सुविधा दी गई है। उपभोक्ताओं को 15 दिसम्बर तक बकाये के पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज राशि में 100 प्रतिशत तक की छूट है।बताया कि बिजली बिल के भुगतान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं उठा रहे है। उन्होंने क्षेत्र के बकायेदारों से जल्द से जल्द बिजली बिल के भुगतान करने का आह्वान किया।