जमानियां। डीएपी के बाद अब यूरिया का संकट गहराया हुआ है। अधिकांश साधन सहकारी समितियां एवं इफ्को केंद्र यूरिया न होने की वजह से सूने पड़े हैं और किसान परेशान हो रहे हैं।
किसानों ने अफसरों से यूरिया उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिसके बाद क्षेत्र के बघरी साधन सहकारी समिति पर सिर्फ दो स्थानों के लिए जिसमें तियरी और बघरी गांव के किसानों के लिए 400 बोरी आया था। जिसके बाद समिति के सचिव द्वारा सोमवार को किसानों डाई खाद का वितरण किया। उन्होंने बताया कि 160 बोरी तियरी गांव के लिए और 240 बोरी बघरी गांव के किसानों के लिए सिर्फ डाई खाद आया। जिसका वितरण किया गया। रजनीकांत यादव, विजय कुमार यादव, पप्पू यादव, मनोज कुमार यादव आदि किसानों का कहना रहा की खाद उपलब्ध नहीं होने से फसल को काफी नुकसान होने की संभावनाएं बन गई है। किसानों की समस्या को देखते हुए यूरिया और काफी मात्रा में डाई समितियों पर उपलब्ध कराया जाए ताकि किसान फसल पैदावार करने के लिए परेशान ना हो सके।