Skip to content

फुलवारी लीला का किया गया मनमोहक मंचन

जमानिया। नगर के परशुराम जमदग्नि ऋषि उर्फ बलुआ घाट पर गंगा घाट मां उत्तर वाहिनी सेवा समिति ट्रस्ट तथा समस्त नगर वासियों के तत्वधान में चल रहे 15 दिवसीय रामलीला के चौथे दिन की शुरुआत कलाकारों ने गुरुवार की रात भगवान राम की आरती के साथ की। मंचन पर कलाकारों ने फुलवारी लीला का मनमोहक मंचन किया। मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है।
चौथे दिन वृंदावन से आए कलाकारों ने मंचन से पहले भगवान राम की झांकी निकाली और समिति सदस्य सहित उपस्थित लोगों ने आरती उतारी। इसके बाद मंचन की शुरुआत हुई। कलाकारों ने पहले दृश्य में फुलवारी लीला का मंचन दिखाया। गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से राम छोटे भाई लक्ष्मण के साथ फुलवारी में पूजा के लिए फूल लेने जाते हैं। माली भगवान राम व लक्ष्मण को फूल तोड़ने से रोकते हुए कहता है कि वह स्वयं फूलों को चुन कर दे रहा है। माली फूलों को तोड़ने के साथ राम व लक्ष्मण को उसकी खूबियों के बारे में भी बतलाता है। इसी बीच जनक नंदिनी सीता अपने सहेलियों के साथ गौरी पूजन के लिए फुलवारी में पहुंचते हैं। श्याम व गौर वर्ण शरीर वाले राम व लक्ष्मण की सुंदरता को देखकर जनकनंदिनी सीता की सहेलियां अपना सुध बुध खो बैठती हैं। सहेलियों की यह दशा देखकर सीता अचंभित हो जाती हैं और पूछती हैं कि तुम लोगों ने ऐसा क्या देख लिया है। जनकनंदिनी सीता की नजर श्रीराम पर पड़ती है, तो वह भी खुश हो जाती हैं। मन ही मन राम को अपने वर के रूप में चुनने का प्रण कर लेती हैं। अगले दृश्य में सीता माता गौरी की आराधना करती हैं, और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। जिसके बाद पट बंद होता है और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय वर्मा एवं ज्योति वर्मा को समिति के अध्यक्ष द्वारा संमानित किया जाता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कमलचंद बाबा जी‚ सतीश वर्मा‚ दीलिप वर्मा‚ प्रशांत निगम‚ मोनु अग्रवाल‚ सोनू पटवा‚ लाला जायसवाल‚ गोविन्द चौबे‚ श्रीनिवास चौरसिया‚ महादेव पाण्डेय‚ रामायण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।