जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित डिगरी नहर पुलिया के पास निजी पैलेस में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन वैदिक मंत्रोचार के साथ महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। संस्कार महोत्सव में विद्वानों द्वारा पुंसवन, मुंडन, अन्नप्राशन, गुरु दीक्षा, विद्यारंभ संस्कार प्रदान किए गये।
चार दिवसीय इस आयोजन में रोजाना सामूहिक ध्यान, प्रज्ञा योग, प्रवचन और रात्रि में दीप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में संस्कृति ज्ञान परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों व परीक्षा को सम्पन्न करने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया तथा व्यसन से सृजन तक विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश के कार्यवाहक प्रभाकर सक्सेना ने कहा कि पूरे भारत को व्यसन मुक्त बनाना सभी भारतीय का परम कत्तर्व्य है। सभी लोगों को व्यसन के नुकसान के बारे में बताते हुए जन जागरूकता लाना होगा तभी हमारे देश से नशा दूर हो सकता है। समाज के अगुवा, शिक्षक व जागृत लोगों के द्वारा ही समाज में नव चेतना आ सकती है। व्यसन मुक्त भारत ही उत्तम सृजन कर सकता है। उन्होंने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियों को बेटा न बनाये क्योंकि बेटियों का दर्जा बेटो से उचाँ होता है क्योंकि बेटियां देवी होती है व सृजन करती है। आज बेटियां भी व्यसन के दलदल में फसती जा रही है। उन्हें अपने महत्व को जानना होगा कि हमसे ही इस धरती पर सृजन होता है और सृजन करने वाले व्यसन में फंसे रहेगे तो कल का निर्माण बेतहर नहीं हो सकता है। जो घर नशा मुक्त है वही देवत्व का वास है। यज्ञ के द्वारा सभी लोग नशा मुक्ति का संकल्प ले। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, दिलदारनगर चेयमैन अविनाश जायसवाल, जिला समन्वयक लौहर सिंह यादव, प्रधानाचार्य ओमनरायण राय, सभासद प्रमोद यादव, शैलेश पाठक, महादेव, जयशंकर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, श्यामसदन सिंह, अनिल सिंह, देवेन्द्र सिंह, अरुण राम आदि लोग मौजूद रहे।