जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बेटाबार गांव में पुलिस ने दो लोगों के विरूद्ध नृशंसता निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तहरीर के अनुसार बेटाबर गांव निवासी रवीन्द्रनाथ राम अपने घर से प्रतिदिन की भांति 23 दिसंबर को भी सुबह करीब 7 बजे टहल रहे थे। वे जैसे ही कम्पोजिट विद्यालय के सामने चवतरे के पास पहुँचे तो वहा गांव के ही दो लोग पहले से बैठे थे और गांव में साफ– सफाई और नाली जाम आदि बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान दोनो ने भद्दी -2 गालिया दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर कोतवाली में तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने तहरीर के अधार पर मनोज राय एवं संजय राय के विरूद्ध नृशंसता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।