नगसर। स्थानीय क्षेत्र में हुई गैस सिलेण्डर चोरी की घटना का 24 घण्टे में पर्दाफास कर पुलिस विभाग अपनी कामयाबी पर खुशी जाहिर कर रहा है ।
उमा गैस एजेंसी सुहवल के शाखा अवन्ति पर गैस उतारकर खाली सिलेण्डर ले जाते वक्त गैस सिलेंडर की चोरी का शाखा मैनेजर उमाशंकर कुशवाहा द्वारा बृहस्पतिवार को गैस वितरण पिकप वाहन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गैस सिलेंडर चुराने का प्रार्थनापत्र नगसर थाना को दिया गया जिस पर नगसर थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखीबर की सूचना पर बेमुआ चौराहे के समीप एक व्यक्ति को पकड़ा जिसकी जांच करने पर उसके पास से चोरी का सिलेण्डर सहित एक अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार राय उर्फ सोनू राजभर पुत्र विंध्याचल निवासी बेमुआ थाना सुहवल बताया ।
नगसर थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उ0नि0रामशरण कुशवाहा,का0अमितेश दुबे ,का0दिनेश कुमार,का0 सौरभ यादव के साथ मय टीम ने दौड़ाकर बेमुआ चौराहे के पास संदिग्ध को पकड़ा जिसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ ही चोरी का सिलेंडर भी प्राप्त हुआ जिसने अपना नाम अनिल कुमार उर्फ सोनू निवासी बेमुआ थाना सुहवल बताया को पकड़कर सुसंगत धाराओं में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।