Skip to content

डिजिटलीकरण को लेकर आयोजित की गई बैठक

जमानिया। ब्लाक सभागार में शनिवार को पंचायत सहायकों की बैठक हुई। जिसमें डिजिटलीकरण को लेकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार देवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में डिजिटलीकरण को मजबूत करने की दृष्टि से एग्री स्टॉक पोर्टल को विकसित किया गया है। एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) एप के माध्यम से खेतों की ई पड़ताल होती है तथा अक्षांश एवं देशांतर के कारण खेत तक जाना होता है। एक ही जगह से विवरण अपलोड नहीं किया जा सकेगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए लेखपालों को लगाया गया है तथा पंचायत सहायक इस ऐप को डाउनलोड कर लेखपाल का सहयोग कर सकेंगे जिससे शासन की सुविधा आसानी से लोगों तक पहुँच सके। उक्त मौके पर नायब तहसीलदार अवनीश सिंह, एडीओ पंचायत उमेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी लव सिंह, वजा तुल्ला सिद्दीकी सहित ग्राम पंचायत सहायक मौजूद रहे।