जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान के प्रति लोगों और छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र–छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई साथ ही छात्रों के द्वारा मतदान पूर्ण के सामूहिक आकृति बनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने आसपास के लोगों के पास जाकर उन्हें मतदान का महत्व समझाएं। ताकि मतदान के प्रति लोग जागरूक हों और साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो अरुण कुमार, डां.राकेश कुमार सिंह, डा.अंगद प्रसाद तिवारी ,डां.अमित कुमार‚ सहायक आचार्य हिंदी डा अभिषेक तिवारी आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।