Skip to content

जिलाधिकारी ने दिया प्रशिक्षण

गाजीपुर।  75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन हेतु 01 जून को मतदान होना है इस सम्बन्ध में दिनांक 31 मई 2024 को विभिन्न चयनित स्थानो से पोलिंग पार्टियो की रवानगी होगी। पोंलिग पार्टियो के मतदान के लिए दिये जाने वाले सामग्रियों हेतु टेबल पर लगाये गये कार्मिको को आज जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होने उनके कार्य दायित्वो का बोध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्मिको द्वारा टेबल पर समाग्री वितरण के दौरान अपने मृदु स्वभाव का परिचय देते हुए कार्य करेगें जिससे पीठासीन अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण में सहायक रिटर्निग अधिकारी प्रखर उत्तम ने कार्मिको को समाग्री वितरण की विन्दूवार जानकारी दी।

जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद मे 75-गाजीपुर एवं 72 बलिया (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दिनांक 01.06.2024 एवं मतगणना दिनांक 04.06.2024 को सम्पन्न होगी। मतदान सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न स्थलों से मतदान टोलियां दिनांक 31.05.2024 को प्रातः 07.00 बजे से निर्धारित मतदेय स्थलों के लिए उपलब्ध कराये गये वाहन से प्रस्थान करेगी, जिसमें 373-जखनियां (अ0जा0), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0), 374- सैदपुर (अ0जा0), पी0जी0कालेज, गोराबाजार, 375-गाजीपुर, न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 376- जंगीपुर, न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 377- जहूराबाद, स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, 378- मोहम्मदाबाद, रामलीला मैदान, लंका, 379- जमानियां, राजकीय पालिटेक्निक कालेज से प्रस्थान करेंगी।