Skip to content

छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर में मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना 2022-23 के तहत युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह रही वहीं विशिष्ट अतिथि जमानियां तहसीलदार देवा कुमार रहे एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने किया।

नि:शुल्क मोबाइल वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं स्तुति के उपरांत अतिथियों के माल्यार्पण एवं स्वागत से हुआ।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन द्वारा अपने करियर के लिए सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि देवा कुमार ने डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का होना आवश्यक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा की स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। मुख्य अतिथि के द्वारा सत्र 2022-23 बी.ए/ बीएससी अंतिम वर्ष के 215 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। नवीनतम एवं गुणवत्ता पूर्ण वाले फोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन वितरण की सभी ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री की जमकर सराहना की।इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार, डॉ.कंचन कुमार राय महाविद्यालय के मोबाइल वितरण नोडल निलेश कुमार, डां संजय कुमार सिंह प्रदीप कुमार,बिपिन कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डां अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।