गाजीपुर। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के विषेशज्ञ लक्ष्य जैन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए.आर.पी, एस. आर.जी. एवं डाइट मेंटर के साथ बैठक ली गई। जिसमें जैन द्वारा सर्वप्रथम निपुण हुए विद्यालयों को बधाई दी गई तथा अन्य विद्यालय जो निपुण नहीं हो पाए उन्हें रणनीति बनाते हुए निपुण बनाने के लिए ए.आर.पी., खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों के बीच समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता के महत्व को बताया गया साथ ही अक्टूबर माह में होने वाले निपुण आकलन पर जोर दिया गया। इसके उपरांत जनपद के एस.आर.जी. द्वारा निपुण परिणाम का तुलनात्मक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमुख बिंदुओं पर अपना विचार व्यक्त किया गया। निपुण भारत मिशन क्रियान्वयन पर विकासखण्ड मरदह, मोहम्मदाबाद एवं जमानियां के खण्ड षिक्षा अधिकारी द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से निपुण विद्यालय कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय निपुण हो गये हैं वहां के समस्त शिक्षक बधाई के पात्र हैं एवं निपुण हुए विद्यालयों से अन्य विद्यालयों को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके द्वारा अपनाई गई रणनीतियों को अन्य विद्यालय से साझा करने की आवश्यकता है जिससे जनपद निपुण जनपद बन सके। बैठक में समस्त ए0आर0पी0 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक छात्रों का निपुण आकलन करते हुए सकारात्मक रणनीति पर कार्य किया जायेगा जिससे जल्द से जल्द जनपद निपुण जनपद बन सके। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण अनुपम गुप्ता, जिला समन्वयक, अमित राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की बैठक
- by ब्यूरो