Skip to content

आगामी तिथियों में होगा जी0एस0टी0 पंजीयन विषयक एक मेगा सेमिनार का आयोजन

गाजीपुर। उपायुक्त/कार्यालयाध्यक्ष, राज्य कर, जयसेन ने बताया है कि अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन-प्रथम वाराणसी की अध्यक्षता में दिनांक: 08 जनवरी 2025, दिन: बुधवार , समय: अपराह्न 02.00 बजे स्थान: रायल पैलेस बंशीबाजार, गाजीपुर में जी0एस0टी0 पंजीयन विषयक एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया है।

उक्त के संबंध में उन्होने सभी सम्बन्धित महानुभावों से अनुरोध किया है कि अपने संघ से संबंधित अन्य पदाधिकारियों व व्यापारी बन्धुओं के साथ उक्त मेगा सेमिनार में निर्धारित समय व स्थान पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।