Skip to content

तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान में “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय” कार्यक्रम संपन्न

गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के सभागार में “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय एवं पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से तथा डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना और छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने “दहेज मुक्त भारत” और “नशा मुक्त भारत” के निर्माण हेतु प्रतिज्ञा ली।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि यह छात्रों के सामाजिक, मानसिक और नैतिक दृष्टिकोण से सर्वांगीण विकास में भी सहायक होती है। महाविद्यालयों को केवल शैक्षिक संस्थान के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे मंच के रूप में देखना चाहिए, जहां से छात्रों का भविष्य संवरता है और समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा. अमित प्रताप ने किया। इस अवसर पर डा. नीतू सिंह, डा. दिनेश सिंह, डा. अजातशत्रु सिंह, राहुल आनंद सिंह, डा. पुष्यमित्र तिवारी, श्रीमती नीतू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।