Skip to content

मुहम्मदपुर गांव में आधी रात को तीन नकाबपोश हमलावरों ने महिलाओं पर किया हमला, मारपीट और तोड़फोड़ से दहशत का माहौल

जमानिया, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में बीती रात तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने एक घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के वक्त घर के मुखिया मो. शेर खां अपने रिश्तेदार के यहां बिहार गए हुए थे।

घटना 8 अप्रैल की रात करीब 1:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार तीन अज्ञात व्यक्ति, मुंह पर कपड़ा बांधे हुए और हाथों में डंडा लिए, घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे। उस वक्त घर में मौजूद शेर खां की मां जरीना खातून (56 वर्ष) और आसमा खातून (58 वर्ष) ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। शेर खां की बहन बेबी खातून बीच-बचाव करने आईं तो उन्हें भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।

हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित मो. शेर खां ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है।