Skip to content

गाजीपुर के लाल अनुपम यादव ने UPSC में बजाया सफलता का डंका, हासिल की 237वीं रैंक

गाजीपुर। जिले के ग्राम खुतवा, पोस्ट सौरी निवासी अनुपम यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 237वीं रैंक अर्जित कर गाजीपुर और इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। अनुपम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की। अमरनाथ झा छात्रावास के अंत:वासी रहते हुए उन्होंने कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ UPSC की तैयारी की। अपने संघर्ष और समर्पण के बल पर अनुपम ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता बुद्धीराम यादव, गुरुजनों और मित्रों के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन को दिया। अनुपम ने कहा कि परिवार और शिक्षकों के आशीर्वाद के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।
अनुपम की सफलता से न केवल उनके गांव, बल्कि पूरे गाजीपुर और प्रयागराज में गर्व और उल्लास का वातावरण है। क्षेत्र के युवाओं में सिविल सेवा परीक्षा के प्रति नया जोश देखने को मिल रहा है। शुभचिंतकों और स्थानीय निवासियों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।