गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गाजीपुर नगर इकाई द्वारा सोमवार को एम.ए.एच. इंटर कॉलेज में “मजबूत भावनाएं और युवा” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईराज राजा, जिला प्रमुख डॉ. रवि शेखर सिंह, तथा कॉलेज प्राचार्य मो. खालिद अमीर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. ईराज राजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग रील और शॉर्ट वीडियो की दुनिया में इतना खो गया है कि उसकी भावनाएं भी अस्थिर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहे जितना भी शॉर्ट वीडियो देखें, लेकिन अपनी भावनाओं को स्थिर रखने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है। जब हमारी भावनाएं मजबूत होंगी, तभी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे और अपनी परंपराओं से जुड़े रहेंगे।”
जिला प्रमुख डॉ. रवि शेखर सिंह ने कहा कि आज रील और शॉर्ट वीडियो एक चलन बन गया है, लेकिन इसका छात्रों के मनोविज्ञान पर गहरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “रील और शॉर्ट वीडियो आमतौर पर 30-40 सेकंड के होते हैं और इन्हें लगातार देखने से छात्रों की एकाग्रता और भावनात्मक शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। मनोविज्ञान कहता है कि किसी भी कार्य को लगातार 15-20 दिन करने पर वह आदत बन जाती है, इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है।” कॉलेज के प्राचार्य मो. खालिद अमीर ने भी छात्रों को सकारात्मक सोच और आत्म-नियंत्रण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ता राहुल, ईशान, कुनाल, शिवांशु, विपुल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।