जमानिया (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के ताजपुर चट्टी और महेवा दारू भट्ठी के पास बुधवार को एक युवक पर योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने पहले उसे घेरकर जमकर मारपीट की और फिर रॉड, हॉकी व कट्टे से हमला कर अधमरा हालत में छोड़कर फरार हो गए।घटना चंदौली जनपद के सुढना गांव निवासी अखिलेश खरवार के साथ हुई, जो 14 मई को बारात लेकर सोनहरिया गांव जा रहे थे। ताजपुर चट्टी पहुंचते ही दो अपाची मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महेवा दारू भट्ठी के पास और भी हमलावर पहुंच गए। लोहे की रॉड, हॉकी और पंच से लैस हमलावरों ने कट्टा लहराते हुए अखिलेश पर बेरहमी से हमला किया और उसे अधमरा कर मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
घटना के समय पीड़ित के साथ उसका चाचा का नाती सूरज भी मौजूद था, जिसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। हमलावरों में से एक ने कहा कि अगर पहचान उजागर की तो गोली मार दी जाएगी। पीड़ित अखिलेश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि इस हमले की योजना पहले से बनाई गई थी, जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने लोकेशन की मुखबिरी भी की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली निवासी आकाश, विकास, विजय सहित चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।