Skip to content

बरुईन गांव में शिक्षक पर हमला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जमानिया। थाना क्षेत्र के ग्राम बरूईन में 15 मई की शाम करीब 8 बजे एक शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। पीड़ित सुनील कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के सामने बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी गांव के ही तीन लोग गाली-गलौज करते हुए पहुंचे और लाठी-डंडों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, विरोध करने पर हमलावरों ने बुरी तरह मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।