Skip to content

ट्रैक्टर से टकराई बाइक, 18 वर्षीय युवक की मौत, शादी का माहौल मातम में बदला

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के जमानिया- दिलदारनगर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक विजय कुमार की मौत हो गई। हादसा कसेरा पोखरा गांव के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकराने पर विजय की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार निवासी सराय मुरादअली, करमा गांव से अपनी मौसी की बेटी की शादी के पकवानों की तैयारियां देखकर वापस घर लौट रहा था। वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। लौटते समय कसेरा पोखरा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से उसकी बाइक जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि विजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से विजय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. गुलाब शंकर पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।मृतक के पिता सुभाष राम दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। विजय तीन बहनों और दो भाइयों में एक था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को विजय के बड़े पापा के बेटे और मौसी की बेटी की शादी थी, लेकिन यह दुखद घटना पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल गई।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।