जमानियां। ग्राम जनकपुर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी ‘स्पेक्ट्रा-एक्स’ एवं गुरुकुल फिटनेस जिम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं विधायक ओम प्रकाश सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पति पंकज सिंह चंचल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि टीमवर्क और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष उपग्रह, जलविद्युत जनरेटर, एसी व डीसी मोटर, स्वचालित ट्रांसफॉर्मर और रोबोट जैसे मॉडलों को अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा। उन्होंने कहा कि ये मॉडल छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता के प्रतीक हैं। फिटनेस जिम के उद्घाटन पर विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए यह जिम एक सकारात्मक पहल है, जिससे वे शारीरिक रूप से सशक्त होकर स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दे सकेंगे।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, चंद्र भूषण सिंह, प्रमोद यादव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश यादव ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।